सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल और आरडी पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ पहला मैच
डैनी उतपुरे,बैतूल। जिला क्रिकेट एसोसिएशन बैतूल के तत्वावधान में लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सेंट थेरेसा इंटर स्कूल टूर्नामेंट में शुक्रवार 25 अक्टूबर को दो सेमीफाइनल खेले गए। पहला मैच सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल और आरडी पब्लिक स्कूल के मध्य हुआ। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं ट्रैफिक नियमों का पालन करने सहित अन्य जानकारियां दी।आरडी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 79 रन बनाए। इसमें सबसे ज्यादा 24 रन तोशांत पवार तथा विराज ने 17 रन 31 गेंद पर बनाएं और कोई बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं दे सके। सतपुड़ा वैली की ओर से विनीत और रुद्र ने दो-दो विकेट लिए। 80 रनों का लक्ष्य सतपुड़ा वैली स्कूल ने बिना विकेट खोए लक्ष्य प्राप्त कर लिया। इसमें हिमांशु चढ़ोकार ने 47 तथा दिव्यांशु ने 21 रन बनाए। दूसरा सेमीफाइनल सेंट थेरेसा स्कूल और एमजीएम सारणी स्कूल के मध्य खेला गया। सेंट थेरेसा के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इसमें निर्धारित ओवरों में सेंट थेरेसा ने 127 रन 5 विकेट पर बनाए। इसमें साहिल कवड़े ने 60 रनों का योगदान दिया जबकि आर्यन ठाकुर ने 15 रन बनाए जबकि एमजीएम स्कूल की ओर से निखिल ने 3 तथा विवेक ने 2 विकेट लिए। बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनजीएन सारणी स्कूल ने तेजी से रन बनाएं परंतु लक्ष्य से दो रन दूर रह गए। उन्होंने कुल 102 रन ही बना सके। एमजी स्कूल की ओर से यश ने 39 तथा विवेक ने 17 रनों का योगदान दिया। सेंट थेरेसा की ओर से समर मेमन ने दो तथा साहिल कवड़े ने एक विकेट लिया। आज 26 अक्टूबर को फाइनल सतपुड़ा वैली पब्लिक स्कूल और सेंट थेरेसा स्कूल के मध्य प्रातः 8 बजे से खेला जाएगा। डीसीए के सचिव अनिल दीक्षित ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे से स्मृति कप अधिकारी कर्मचारी टूर्नामेंट प्रारंभ हो रहा है। पहला मैच पुलिस लीजेंड और प्रशासन 11 के मध्य होगा। यह टूर्नामेंट अवकाश दिवस में ही खेला जाएगा।