logo

किसान ब्लैक में खाद लेने को मजबूर

जिला इटावा तहसील भरथना में खाद की सबसे बड़ी समस्या चल रही है किसान ब्लैक में खाद लेने तो मजबूर हैं जिसमें 1350 वाली खाद की बोरी 1750 में मिल रही है किसानों को खेती बोने में बहुत समस्या हो रही है नगला अती मौजा भोली के निवासी फिरोज खान ने बताया कि बाजार में खाद न मिलने के कारण वह ब्लैक में खाद 1750 रुपए की लाए हैं और अपने खेत में गेहूं की फसल वोना शुरू किया और उन्होंने कहा सरकार को इस समस्या पर ध्यान देना चाहिए और ब्लैकमेलिंग की इस समस्या को रोकना चाहिए जिससे किसान परेशान ना हो और उन्हें खाद सही रेट पर मिल सके

109
15083 views
1 comment  
  • Babita Wadhwani

    किसानों के पास गाय भैंसे होती है तो खाद की पूर्ति के लिए अतिरिक्त खाद खरीदने का कारण क्या हो सकता है। क्या जल्दी फसल लेने के लिए अतिरिक्त खाद खरीदना होता है।