लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उड़ती धूल से बने कोहरे जैसे हालात
चांदा(सुलतानपुर)। सुलतानपुर जनपद अन्तर्गत स्थित चांदा बाजार के स्थानीय कस्बे में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण यहां 24 घंटे उड़ती हुई धूल क्षेत्रवासियों की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। आलम यह है कि इस उड़ती हुई धूल के कारण कभी-कभी यह कह पाना सम्भव नहीं हो पाता है कि यह धूल है या कोहरा? यह समस्या पिछले कई वर्षों से इसी प्रकार बनी हुई है।
इस प्रकार उड़ने वाली धूल के कारण स्थानीय लोगों में श्वांस एवं संक्रमित रोगों का डर बना रहता है। इस गन्दगी युक्त धूल की वजह से स्थानीय लोगों का सांस लेना भी दूभर हो जाता है। स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सुधारीकरण की मांग उठाई गई,लेकिन उनकी इस समस्या का निदान अब तक नहीं हो पाया है।
जहां एक तरफ व्यापारी दुकान की धूल साफ करते-करते थक जाते हैं,तो वहीं उन्हें सांस लेने में भी समस्या होती है। ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी कि चांदा बाजार की सबसे बड़ी समस्या का निदान कब तक हो पाता है।