किसानों के सम्मान में, हाडोती विकास मोर्चा मैदान मे
कोटा। हाड़ोती विकास मोर्चा 6 फरवरी को होने वाली किसान रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेगा । इस के संदर्भ में आज हाड़ोती विकास मोर्चा कार्यालय पर एक अहम बैठक रखी गई जिसमें रैली को लेकर जानकारी और सूचना दी गई।
रैली में संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र सांखला जी एवं शहर अध्यक्ष शादाब खान ने बताया गया कि हाडोती विकास मोर्चा के कार्यकर्ता बाराद्वारी पर इकट्ठे होंगे और वहां से रैली के रूप में कोटडी गुमानपुरा शॉपिंग सेंटर होते हुए दशहरे मैदान पहुंचेंगे।