
Gold Silver Price: सोना 1,150 रुपये गिरकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया, चांदी एक लाख से नीचे आई
आरा सर्वोत्तम भारत न्यूज़ संवादाता :- सोने चांदी के भाव धनतेरस-दिवाली से पहले सोने-चांदी कीमतों पर बाजार की नजर है। हाल के दिनों में कीमतों में लगातार तेजी दिखी है। हालांकि, शुक्रवार को कीमतों में नरमी आई। आइए जानते हैं हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन ये धातु किस भाव पर बिके और कीमतों पर जानकारों की क्या राय है।
आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपये घटकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपये की गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। इससे पहले गुरुवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
इसके अतिरिक्त 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपए गिरकर 80,450 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपए प्रति 10 ग्राम था। जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपए गिरकर 80,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि गुरुवार को इसका भाव 81,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग और विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा।