
मा0 विधायक एवं जिला अध्यक्ष व जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।
मा0 विधायक एवं जिला अध्यक्ष व जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनपद में संस्कृत छात्रवृत्ति योजना कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।
जनपद कासगंज में 218 विद्यार्थियों को 103400 रुपए की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया
कासगंज 27 अक्टूबर, 2024 मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ एवं 69,195 विद्यार्थियों को ₹586 लाख की छात्रवृत्ति का संवितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि मा0 विधायक एवं जिला अध्यक्ष, चेयरमैन सोरों, जिलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों द्वारा देखा और सुना गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों/महाविद्यालयों/सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में अध्ययन करने वाले छात्र/छात्रओं हेतु लागू संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ आज मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्पन्न हुआ। जिला अधिकारी ने बच्चियों और महिलाओं से अपील की वह भी आगे आए और सत्यनारायण की कथा,पूजा आदि कराएं।
इसी क्रम में जनपद में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा0 विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व चेयरमैन सोरों उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मा0 मुख्य अतिथि विधायक जी द्वारा उपस्थिति छात्र/छात्रओं को सरकार द्वारा शुभारम्भ किये गये संस्कृत छात्रवृत्ति योजना से छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया
विधायक जी ने कहा कि आज हमारी संस्कृति लुप्त होती जा रही है संस्कृति को बचाने का कार्य किया है देश की संस्कृति बचाने का कार्य माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उपस्थिति सभी अतिथियों/
अभिभावकों/प्राचार्य/प्रधानाचार्य/ छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया।