पुलिस ने चलाया अपरेशन
पुलिस ने नाइट काम्बिंग अपरेशन के नाम चलाया दो दिन अभियान लोकेशन-सिवनी एम. पी. पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री सुनील मेहता (भा.पु.से.) के द्वारा दिनांक 26 व 27 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि में जिले के समस्त थाना /चौकी में वारंटियों तथा फरार अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु "नाईट काम्बिंग ऑपरेशन" आदेशित किये जाने पर आदेश के परिपालन में दिनॉक 27-10-24 की रात्रि 12 बजे से प्रातः 5 बजे तक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी डी शर्मा के नेतृत्व में समस्त थाना/चौकी प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुभाग के एसडीओपी द्वारा प्रभावी नाइट कांबिंग गश्त हेतु पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।रात्रि कांबिंग गश्त में 01 अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं सभी थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी सहित 114 का पुलिस बल कांबिंग गश्त में शामिल रहा।रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान जिले में 25 स्थाई वारंट, 67 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए, 05 फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया, 01 प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 03 जिला बदर चेक किया गया। इसके साथ ही 84 निगरानी बदमाश/गुंडा बदमाशों को चेक किया गया।इसके साथ ही होटल, ढाबा, लाज,धार्मिक स्थलों एवं 300 से अधिक संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई।