logo

धारीवाल स्पोर्ट्स क्लब कोटा के द्वारा कोटा नॉर्थ में क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आगाज

कोटा। यू.डी. एच. मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल साहब ने होने जा रही धारीवाल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आज पोस्टर विमोचन किया ।

इस अवसर पर धारीवाल स्पोर्ट्स क्लब की अध्य्क्ष श्रीमती  डॉ एकता धारीवाल ,  क्लब की समिति के सदस्य कोटा उत्तर उपमहापौर सोनू कुरैशी जी , अनूप कुमार ( अन्नू भैया ) , ऋषभ जैन , नरेश सिंह (बाली बना) , संदीप भाटिया जी , विपिन बरथुनीया जी , दुष्यन्त सिंह जी , लाला भाई , यूनुस भाई समस्त धारीवाल स्पोट्स टीम के सदस्य उपस्थित रहे ।

129
14796 views
  
1 shares