एडीजी दावा शेरपा ने बस्ती में किया संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण, दिए उचित निर्देश
बस्ती। गोरखपुर जोन के एडीजी दावा शेरपा बस्ती पहंुचे। उनके साथ आईजी बस्ती आशुतोष कुमार ने बस्ती में कोरोनावायरस केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लाॅकडाउन के बाद की स्थिति का जायजा लिया।
एडीजी दावा शेरपा ने डीएम आशुतोष निरंजन एसपी हेमराज मीना के साथ किया शहर का भ्रमण किया। एडीजी ने चिन्हित हॉट स्पॉट (कोरोना प्रभावित अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में) भ्रमण किया।
पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारियों ने भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पुलिस बैरिकेडिंग व पुलिस बल, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल सुरक्षा हेतु किये गए पुलिस प्रबंध का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थों को उचित दिशा निर्देश दिए।