logo

देहरादून में सामाजिक संस्था छोटी सी दुनिया कर रही जरूरतमंदों को भोजन वितरण

देहरादून । कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के सत्रहवें दिन भी ’छोटी सी दुनिया चैरिटेबल ट्रस्ट एंव सामाजिक संगठन’ की ओर से देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों मेँ जाकर  लगभग 700 जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया।  संस्था निर्बाध रूप से हर जरूरतमंद को प्रशासन के नियमानुसार भोजन मुहैया कर रही है ।

 संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि इस आपात परिस्थिति मेँ हम किसी को भी भूखा न सोने दे । वहीँ जिनके घर मेँ छोटे बच्चे हैं। उनके लिए ब्रेड एवं बिस्कुट भी मुहैया कराए जा रहे हैं। संस्था की ओर से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा इस महामारी से बचने के लिए सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का पूर्ण रूप से पालन करने की अपील की गई है।

170
14859 views