logo

ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश में बदायूं के दातागंज तहसील के बेलाडांडी गांव में जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए बीयर के चार केन रिश्वत में लेने वाले लेखपाल यादवेंदर सुमन को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो में उसे सौरभ नामक युवक से बीयर लेते हुए देखा गया था। आरोप है कि लेखपाल ने सौरभ से रिपोर्ट के लिए बीयर मांगी थी। इस वीडियो में उसके साथ म्याऊं इलाके का एक अन्य लेखपाल भी दिखा, जिसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। सौरभ की शिकायत पर एसडीएम धर्मेंद्र सिंह ने लेखपाल को दोषी पाते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी है

106
13309 views