logo

ऑल इंडिया एक्ससर्विसमैन बैंकर्स ने मनाया 7 वाँ स्थापना दिवस


ऑल इंडिया एक्ससर्विसमैन बैंक एम्प्लॉय फेडरेशन आगरा इकाई ने , बैंक ऑफ इंडिया की रोहता शाखा में दिनांक 28 अक्टूबर को अपना 7 वाँ स्थापना दिवस मनाया सभा की अध्यक्षता श्री जगदीश सोलंकी ने की और मंच संचालन श्री संतोष चाहर ने किया!
बधाई और शुभकामनाओं के उपरान्त केक काटकर हर्षौल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया और महामंत्री आगरा श्री योगेन्द्र लवानिया ने संगठन के महत्व और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला,
अन्य साथी श्री जगदीश सोलंकी, श्री सुरेन्द्र गुप्ता, श्री योगेन्द्र लवानिया, श्री कोमेश जी (शाखा प्रबंधक), श्री संतोष चाहर, धर्मेंद्र यादव, श्री राकेश वर्मा, राजकुमार चाहर , श्री कमलजीत वर्मा, प्रवीन वर्मा, दीनदयाल उपस्थित रहे,
जय हिन्द और वीर तुम बढ़े चलो के उदघोष के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ!

20
8386 views