logo

महिंद्रा सीडस की ओर से फसल प्रदर्शन का आयोजन

महिंद्रा सीड्स कंपनी द्वारा गांव चौबे परसा जिला गोपालगंज में हाइब्रिड धान एमपी 30 30 पर फसल प्रदर्शन का आयोजन किया गया जिसमें कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी उमेश चंद्र चौधरी द्वारा किसानों को MP 3030 धान की खड़ी फसल दिखाकर कम लागत में किसान भाई अच्छा उपज ले सकते हैं MP 3030 हाइब्रिड धान को देखकर सभी किसान खुश दिखे हाइब्रिड धान MP 3030 की बाल की लंबाई देखकर सभी किसान बहुत खुश हुए हैं और आने वाले समय में अपने खेत में लगाने का वादा किया कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी द्वारा गेहूं की प्रजाति MWR9000 के बारे में जानकारी दिया गया इस गेहूं की प्रजाति लगाकर किसान भाई अच्छा से अच्छा उपज ले सकते हैं इस किसान फसल प्रदर्शन कार्यक्रम में लगभग सैकड़ो किसान उपस्थित थे

110
1100 views