बेकाबू हुआ ट्रक और टला बहुत बड़ा हादसा
जनपद कानपुर देहात के थाना डेरापुर के मुंगीसापुर हाईवे पर बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़ के हुआ रोड के उसे पर एक बहुत बड़ा हादसा होने से टला। हाईवे किनारे बने हुआ मकान में घुसने से बचा । ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला सूचना मिलते ही मुंगीसापुर चौकी प्रभारी राहुल कुमार अपना पुलिस बल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हाईवे के कार्यकर्ता वह भी वहां पहुंचेकानपुर देहात से संवाददाता अवनीश कुमार