logo

बोकारो में लगी भीषण आग दुकानें हुए राख

बोकारो ज़िला के चास क्षेत्र में पटाखों की दुकानों में लगी भीषण आग।
बोकारो शहर और चास को जोड़ने वाली गरगा पुल के पास के पटाखा दुकान में आज करीबन 03 के आसपास भीषण आग लग गई। इसके कारण करीबन 25 मिनट तक पटाखे के भीषण आवाज से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना के अनुसार किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन सामानों की जबरदस्त हानि हुई है। घटनास्थल पर दमकल की गाड़िया पहुंच गई है। अधिकांश दुकानें जल कर खाक हो गई।
31.10.2024
AIMA

162
18869 views