logo

फुटपाथ पर दुकान लगाए छोटे दुकानदारों के बीच खरीददारी करने पहुंचे क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री राजेश शुक्ला(बब्लू भैया)। अपनी ऐसी ही खूबी के लिए हमेशा बने रहते चर्चा में।

आपको बता दें कि दीपावली का त्यौहार चल रहा है।ऐसे में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री राजेश शुक्ला(बब्लू भैया) बिना किसी तामझाम के बाजार में खरीददारी करने निकले।
श्री शुक्ला जी ने फुटपाथ पर दुकान लगाए छोटे छोटे दुकानदारों से खरीददारी की।उनके हाल जानें।
अपने विधायक को अपने पास पाकर व्यापारियों,जनता में खासा उत्साह दिखा।
चूंकि ये पहला मौका नहीं है,विधायक श्री शुक्ला हमेशा ही अपने के बीच एक साधारण जनमानस की तरह पहुंचते हैं।
इसके लिए वे हमेशा लोगों की चर्चा में बने रहते हैं।

4
16463 views