शांति धारीवाल स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री ने न्यू इन्द्रा मार्केट का किया भूमि पूजन किया
कोटा। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शाांति धारीवाल ने न्यू इन्द्रा मार्केट का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर कोटा व्यापार संघ के अध्यक्ष क्रांति जैन, महासचिव अशोक माहेश्वरी, दी कोटा होलसेल कपड़ा व्यापार संघ के सचिव सुनिल गुजराती ने शिरकत की साथ ही इंद्रा मार्केट व्यापार संघ के पदा धिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।