logo

जलते हुए दियों की शाम, अमर शहीदों के नाम "एक दिया शहीदों के नाम"

🪔एक दिया शहीदों के नाम🪔यह कार्यक्रम
"जय महाकाल जनकल्याण सेवा संस्था" द्वारा आयोजित किया गया "एक दिया शहीदों के नाम" यह कार्यक्रम सफल रहा!
इस कार्यक्रम की शुरुवात वर्ष 2020 में हमारे लोकप्रिय जनसेवक "श्री जयनाथ पूर्णेकर जी"(सक्रिय समाजसेवक,पूर्व सभापति, पूर्व नगर सेवक, सक्रिय जनसेवक) के शुभ हस्तों से प्रथम दीप प्रज्वलित कर हुई थी,तभी से प्रति वर्ष हम हर्षोल्लास के साथ एक दिया शहीदों के नाम मनाते आ रहे हैं!
आज दीपावली के शुभावसर पर "जय महाकाल जनकल्याण सेवा संस्था" के राष्ट्रीय मार्गदर्शक "श्री प्रदीप पूर्णेकर जी" के शुभ हस्तों द्वारा "दीप प्रज्वलित" किया गया! और हमारे सभी मित्र , भाई, सभी का सहयोग और प्रेम मिला।
*राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत सभी सहयोगी एवं मित्रगणों "जय महाकाल जनकल्याण सेवा संस्था" के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर 501 दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया!*

*"सरफरोशी की तमन्ना से बना है यह वतन,*
*है नमन तुम्हें शहीदों धन्य आपका कफन"*

161
25717 views