logo

एसपी ने डेढ़ दर्जन उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला

चंदौली। जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने डेढ़ दर्जन उप निरीक्षकों  के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

दीनदयाल पांडे को पुलिस लाइन से औद्योगिक नगर, गंगाधर मौर्य को पुलिस लाइन से कूड़ा बाजार, सत्येंद्र कुमार को पुलिस लाइन से कस्बा थाना चकिया भेजा गया है।


. नौगढ़ से रामनारायण यादव चंदप्रभा, राजकुमार पांडे को अलीनगर से चौकी लौदा भेजा गया।

. सत्यनारायण शुक्ला को सैयदराजा से शिकारगंज स्थानांतरित किया गया है, जबकि अवध बिहारी यादव को अलीनगर से हटाकर चौकी प्रभारी महुआ कला बनाया गया है।

. सुग्रीव गुप्ता तथा अशोक कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से धीना भेजा गया है।

. राजकुमार शुक्ला को चकिया तथा धनंजय मिश्रा थाना धीना से धानापुर भेज गया। आलोक कुमार को चौकी प्रभारी शिकारगंज से हटाकर प्रभारी रिट सेल चंदौली बनाया गया है।

. नसीमुद्दीन को इलिया से अलीनगर तथा अशोक कुमार तिवारी को कूड़ा बाजार से पुलिस लाइन भेजा गया है। सत्य प्रकाश को पुलिस लाइन से थाना धानापुर व महफूज खान को पुलिस लाइन से थाना सकलडीहा भेजा गया।

126
14752 views