धनाऊ तहसील के गाँव सदराम की बेरी में मृत्युभोज होने की सूचना मिलने पर प्रशासन की सख़्ती
बाड़मेर के धनाऊ से खबर
धनाऊ तहसील के गाँव सदराम की बेरी में मृत्युभोज होने की सूचना मिलने पर प्रशासन की सख़्ती
ज़िला प्रशासन से इत्तला मिलने पर एसडीएम चौहटन बद्रीनारायण विश्नोई ने थानाधिकारी और तहसीलदार धनाऊ को दिए लिखित आदेश
एसडीएम ने मृत्यभोज की घटना की निष्पक्ष जाँच कर, राजस्थान मृत्युभोज निवारण अधिनियम के तहत हो पुख़्ता कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बता दे कि बाल विवाह, मृत्युभोज और नशाखोरी के विरुद्ध लगातार सख़्त नज़र आ रहे हैं जानकारी खुद चोहटन एसडीएम बद्रिनारायण ने दी