
अतिक्रमण के कारण बना लोगो की बनी समस्या
मकेर ( सारण) एनएच 102 बाईपास से सटे सड़क जो मकेर महाबीर चौक से मकेर बाजार होत
अतिक्रमण के कारण बना लोगो की बनी समस्या
मकेर ( सारण) एनएच 102 बाईपास से सटे सड़क जो मकेर महाबीर चौक से मकेर बाजार होते हुए थाना तक जाने वाली सड़क इन दिनों अतिक्रमण का शिकार हो गयी है ,जबकि इस सड़क से सभी वरीय अधिकारियों का जाना होता है । मकेर से छपरा ,एवम मुजफ्फरपुर से छपरा ,छपरा से मुजफ्फरपुर को जाने वाले यात्री वाहन का आना जाना लगा रहता है लेकिन महाबीर मुख्य चौक के पास दोनों तरफ फल बिक्रेताओं दौरा ठेला लगाने ,भुजा बेचने वालों एवम टेम्पू ,टोटो, रिक्शा चालकों मीट बिक्रेताओं द्वारा अपनी दुकान लगाने के कारण लोगो को काफी परेशानी होती हैं जबकि स्थानीय प्रशासन मूक दर्शक बनी हुई है ,।बिदित हो कि सुबह और शाम में युवक और युवतियों को विद्यालय जाने को होती हैं उसी समय ज़्यादा समस्या हो जाती हैं ,इस लिए प्रशासन को इसे गंभीरता से लेते हुए इसे अतिक्रमण हटाने की जरूरत है ,स्थानीय समाज सेवी राम अयोध्या सिंह ,लीला राय ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुदीश सिंह बिरेन्द्र साह ने भी महाबीर चौक से लेकर मकेर बाजार तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है ताकि आम लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं हो ।