logo

राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार गट को हिंगणघाट से लगा बड़ा झटका

एडवोवोकेट सुधीर बाबू कोठारी की दहाड़ , राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर खूब बरसे सुधीर बाबू कोठारी बोले अगर पक्ष आपके साथ विश्वास घाट करता है तो आपका क्या करोगे ।
परमाणिकता की मिसाल सुधीर बाबू कोठारी पिछले 30सालो से राष्ट्रवादी पक्ष का काम कर रहे है और हिंगणघाट में राष्ट्रवादी कांग्रेस को इस मकाम तक पोहचाया लेकिन पक्ष ने बदले में उन्हें किया दिया केवल आश्वासन और 4 दिन के आए हुए लोगो को पद टिकिट सब दे दिया गया.नाराज सुधीर बाबू ने अपने हजारों समथको और कार्यकर्ता के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस शरद पवार को अलविदा कहा और अपना समर्थन अपक्ष खड़े हुए प्रा.राजू भाऊ तिमांडे को जाहिर किया और हिंगणघाट की जनता से आवाहन करते हैं की आप भी अपना कीमती वोट राजू भाऊ तिमांडे को दे कर उन्हे बहुमतो से विजई बनाए
🙏🙏विनंती विशेष 🙏🙏

114
19616 views