logo

महापर्व छठ की महिमा

आज महापर्व छठ माताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया और सुबह से लेकर के निर्जला व्रत को करते हुए बहुत ही उत्साह के साथ सारे दिन ठेकुआ मिष्ठान बनाते हुए और पूरे दिन छठी माता का गीत मंगल गाते हुए शाम के समय मां गंगा के घाट पर जाकर के और मां गंगा की गोद में समाहित होकर अपने पुत्र की लंबी आयु की दुआ करते हुए डूबते हुए सूरज को अर्घ दिया आज घाट की छटा देखते ही बन रहा था चारों तरफ बच्चों की चहलकदमी पटाखे की गूंज मधुर स्वर में बसे हुए भक्तिमय गाने मन को मंत्र मुग्ध कर रहे थे सूर्य देव की छटा भी देखने लायक था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे छठी माता सच में माताओं को आशीर्वाद समर्पित कर रही है।

2
3028 views