logo

सहसवान के लापता युवक (मुशाहिद) का 10 वें दिन दहगवान के खंडारनुमा भवन में मिला शव

सहसवान। थाना क्षेत्र के मौहल्ला शहबाजपुर कटरा कछला तिराहे में रहने वाला 18 वर्षीय मुशाहिद पुत्र छुन्नन 27 अक्तूबर को बाइक द्वारा अपने घर से निकला था। उसके बाद वह मय बाइक के लापता हो गया। मुशाहिद जब घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उन्होंने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को सर्विसलांस की मदद से उसकी लोकेशन थाना जरीफ नगर के दहगवान के पास मिली। पुलिस उसकी बाइक नंबर खोजते हुए दहगवान तक पहुंच गई। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने थाना जरीफनगर के दहगवान में रहने वाले अचार विक्रेता रामप्रकाश पुत्र इतवारी व उसकी पत्नी किरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने मुशाहिद की हत्या की है। रामप्रकाश व उसकी पत्नी की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार की शाम थाना जरीफनगर क्षेत्र के दहगवान में सीएचसी की खंडहरनुमा इमारत से मुशाहिद का सडी गली अवस्था में शव बरामद कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। मुशाहिद की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही पुलिस ने हत्यारोपी पति पत्नी को कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है। आगे की जांच में पुलिस जुट गई है।

53
15457 views