logo

US Election: ट्रंप को जीत की बधाई के साथ राहुल गांधी ने हारने वाली हैरिस को भी लिखी चिट्ठी

US Election: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की जबरदस्त जीत हुई है। उनकी इस जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने बधाई दी है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव में हार झेलने वाली डेमोक्रिटक पार्टी की उम्मीदवार रहीं कमला हैरिस को चिट्ठी लिखी है। उनकी इस चिट्ठी में ट्रंप की जीत का कहीं भी जिक्र नहीं है। हालांकि, राहुल ने कहा है कि वह कमला हैरिस को उनके राष्ट्रपति चुनाव के लिए चलाए गए अभियान के लिए बधाई देना चाहते हैं।

राहुल की चिट्ठी में क्या?

राहुल गांधी की तरफ से 7 नवंबर को लिखी गई इस चिट्ठी में कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति कह कर संबोधित किया गया है। इसमें कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आपके साहसी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के लिए बधाई देना चाहता हूं। आपका उम्मीद से भरा जोड़ने वाला संदेश लोगों को प्रेरणा देना जारी रखेगा।

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "बाइडन प्रशासन के दौरान भारत और अमेरिका ने कई वैश्विक अहमियत वाले मुद्दों पर सहयोग और गहरा किया। लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी दोस्ती की दिशा तय करना जारी रखेगी। एक उपराष्ट्रपति के तौर पर लोगो को साथ लाने की आपकी कोशिश हमेशा याद की जाएगी।" राहुल ने चिट्ठी के अंत में कमला हैरिस को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

पीएम मोदी ने ट्रंप को बधाई देने के लिए किया था फोन
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई। मैंने अपने मित्र ट्रंप को शानदार जीत पर बधाई दी। मैं प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं

9
4807 views