logo

भैंसदेही :- पूर्णा मेला नीलामी मे सर्वाधिक बोलिदार को मिला मौका

10.10 लाख मे पूर्णा मेले का ठेका
भैंसदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत काटोल ग्राम देवलवाड़ा मे प्रतिवर्षअनुसार इस वर्ष भी पूर्णा माई मेला 14 नवम्बर से 28 नवम्बर आयोजित किया जा रहा है। इस मेला परिसर मे लगने वाले दुकानों भूखंड किराया वसूली, वाहन टेक्स वसूली, विद्युत व्यवस्था, टेंट माइक व्यवस्था नीलामी की प्रक्रिया 8 नवम्बर शुक्रवार को 1 बजे जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे आयोजित की गई। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यशवंति/संजय धुर्वे, जनपद उपाध्यक्ष पवनसिंह परते, जनपद सदस्य सभापति संतोष धिकारे जनपद सदस्य मलूकचंद दहीकर, रिषभदास सावरकर, धनराज झाड़े मेला अधीक्षक अधिकारी शैलेन्द्र कुमार हनोतिया, तहसीलदार भगवानदास कुमरे जनपद पंचायत सीईओ जितेंद्रसिंह ठाकुर जनपद पंचायत के समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। नीलामी की प्रकिया हेतु कुल 16 आवेदन जनपद पंचायत भैंसदेही को प्राप्त हुए, जिसमे भैंसदेही निवासी हेमंत सावरकर ने प्रथम बोली 10 लाख 10 हजार लगाई जिसे 25प्रतिशत राशि तुरंत जमा कराया जाना है एवं 25 प्रतिशत राशि 10 नवम्बर को जमा किया जाना है। शेष 50 प्रतिशत राशि एकमुस्त 12 नवम्बर को जमा किया जाना सुनिश्चित किया है।

0
8 views