
पटेल समाज शाखा 2 की कार्यकारिणी घोषित
खेरवाडा
पटेल समाज शाखा 2 की कार्यकारिणी घोषित
पटेल समाज खड़क चौखला के शाखा 2 की कार्यकारिणी का विस्तार रविवार को पटेल समाज भवन भांडा में किया गया। जानकारी के अनुसार पूर्व में चुनाव में पदम लाल पटेल(पटेलवाड़ा )को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था। चुनाव आयोग के सदस्य कालूराम पटेल व नारायण लाल पटेल के अनुसार रविवार को 14 गांव से एक एक व्यक्ति को लेकर आयोग बनाया गया। आयोग ने संरक्षक मोगा जी मुखी (फ़ुटाला),उपाध्यक्ष रामलाल पटेल ( सुलई), व अमृत लाल पटेल (नयागांव ), सचिव शांतिलाल पटेल ,(बायडी), सह सचिव लालूराम पटेल ( महीडा), कोषाध्यक्ष बसंतीलाल पटेल( रेहटा),संगठन मंत्री पदम लाल पटेल( ख़ुटवाड़ा),मीडिया प्रभारी यशवंत पटेल(निचला थुरिया )
को बनाया गया। नवीन कार्यकरिणी को चुनाव आयोग के द्वारा शपथ दिलाई गई। समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पदम लाल पटेल ने समाज में कुरीतियों को दूर,शिक्षा,खेरवाड़ा स्थित जर्जर भवन का निर्माण,भांडा स्थित भवन का जीर्णोद्धार करने की बात कही।समाज के लोगों ने समाज में फिजूलखर्ची पर भी लगाम लगाने की बात कही।बैठक में पटेल समाज खड़क चौखला खेरवाड़ा के पूर्व अध्यक्ष गौतमलाल पटेल,पूर्व सचिव रामलाल पटेल,शाखा 2 के पूर्व अध्यक्ष भीखा लाल पटेल,पूर्व सचिव रामलाल पटेल,पूर्व संरक्षक रतन लाल पटेल,पूर्व कोषाध्यक्ष बसंती लाल पटेल,कांतिलाल पटेल सुलई मौजूद रहे।