logo

जनसुनवाई में आए 85 आवेदक, फूलसिंह सहरिया एवं राजेश सोनी को ट्रायसाईकिल मिली

गुना 09 फरवरी / जिला स्‍तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम अंतर्गत आज जिला मुख्‍यालय स्थित जनसुनवाई सभाकक्ष में अपर कलेक्‍टर विवेक रघुवंशी एवं मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख ने जनसुनवाई के लिए आए 85 आवेदकों की व्‍यक्तिश: चर्चा की और उनके आवेदनों का समुचित निराकरण कराया। जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान फूलसिंह सहरिया पुत्र घसीटा निवासी ग्राम परवाह तहसील बमौरी एवं राजेश सोनी पुत्र घासीलाल सोनी निवासी पायगा मोहल्‍ला द्वारा अपर कलेक्‍टर के समक्ष ट्रायसाईकिल की मांग संबंधी आवेदन दिया गया। जिन्‍हें तत्‍काल शासन नियमानुसार फूलसिंह सहरिया एवं राजेश सोनी को ट्रायसाईकिल प्रदान की गयी । इस मौके पर विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख मौजूद रहे।

राजेश नामदेव राघौगढ़ जिला गुना मध्य प्रदेश

207
14874 views