logo

चुनाव लड़ने से सवाल पर एमएलसी संजय सिंह के बदले सुर

बाढ़ विधानसभा के अगवानपुर में एमएलसी सह जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह पहुँचे जहाँ कार्यकर्त्ताओं में उनका भव्य स्वागत किया, उन्होंने बाढ़ में कहा कि विधानसभा चुनाव में टिकट का निर्णय पार्टी के शीर्ष नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह तय करेंगे, हालाँकि लम्बे वक्त से उनकी नजर बाढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ने पर टिकी हुई है, जबकी बाढ़ से पिछले कई सालों से राजपूत समाज से ही ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू भाजपा से विधायक हैँ, अचुआरा में पत्रकारों से बात करते हुये संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के लिए निमंत्रण देने आया हुँ ।
विधानसभा चुनाव की लड़ने घोषणा संजय सिंह ने पूर्व में कही थी पर आज उनके सुर बदले हुए थे।संजय सिंह ने कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगी किसको टिकट मिलेगा।हमारे पार्टी के नेता नीतीश कुमार और ललन सिंह है वहीं तय करेंगे।

बाइट _संजय सिंह(एमएलसी )

108
510 views