logo

इंदौर में तीन इमली चौराहे पर भीषण आग जिसको काबू पा लिया गया है कोई जनहानि ना हुई इसका ध्यान देते हुए सिविल डिफेंस के कारण कपूर अहम भूमिका निभाई।

आज दिनांक 11 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई की तीन इमली चौराहे के पास आग लगी है जैसे ही सूचना फायरफाइटर ओपी जैसवाल और अन्य साथी फायर टीम को लेकर मौके पर घटना के लिए निकले। फायर टैंकर वहां पर लाने में करण कपूर ने अहम भूमिका निभाई और आग पर काबू पाने में मदद की भीड़ को हटाने में कोई जनहानि ना हो इसका ध्यान देते हुए इंदौर प्रशासनिक फायर फाइटिंग टीम गांधीनगर में एवं भूमिका निभाई आग पर काबू पाया और कोई दुर्घटना नहीं हुई है हमेशा से इंदौर किसी भी प्रकार की घटना हो उसे पर कुछ ही घंटे में अपना सफल परिणाम देता है उसका परिचय देते हुए एक बार फिर इंदौर फायर फाइटिंग टीम गांधीनगर और सिविल डिफेंस से करण कपूर सामाजिक कार्यकर्ता है उन्होंने अपनी भूमिका निभाई। हम इन सभी को बधाई देते हैं कि इंदौर और देश के लिए आप हमेशा खड़े हैं जिस पर हम सबको आप पर गर्व है।
जय हिंद जय भारत
भारत माता की जय

6
703 views