logo

नाली के पानी को लेकर हुए विवाद में दबंगों द्वारा एक महिला को बुरी तरह पीटा और और उसकी नाक की पुल्ली छिन ली

सदर तहसील जिला कौशाम्बी थाना मंझनपुर के दीपक कुमार, कमल सिंह, अविनाश सिंह, अजय सिंह, पवन कुमार, अमित यादव उर्फ जानू निवासी ग्राम कोतारी पश्चिम के दबंग लोग है इन लोगों ने
09/11/2024 दिन शनिवार को सुषमा देवी व उसके पुत्र आनन्द यादव, अरविंद यादव को बुरी तरह मर पीटा जिससे उनके गम्भीर चोटें आई हैं तथा उसकी नाक की पुल्ली छिन लिया बीच बचाव करने आये गांव के हर्षवेंद यादव पुत्र समर सिंह को भी गंभीरता से पीटा प्रार्थिनी किसी तरह बंच कर दीवर कोतारी चौकी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे दंबांगो के हौसले बुलंद हैं।

154
4488 views