logo

माँ त्रिशक्ति धाम मंदिर में महीने में दूसरी बार चोरी पुलिस व प्रशासन का चोरो के प्रति उदासीन रवैया

विदिशा में गिरधर कॉलोनी स्थित मंदिर
माँ त्रिशक्ति धाम
जो की भक्तो की आस्था का
केंद्र है क्योंकि यहाँ आने वाले हर माँ के भक्त की समस्त मनोकामनायें पूर्ण होती है
विगत महीने में चोरो ने दूसरी बार चोरी को अंजाम
दिया पहले मंदिर का मुख्य द्वार का ताला काटकर
चोर मंदिर में प्रवेश कर दान पेटी तोड़कर दान धन
चुरा ले गए थे
और अब मंदिर की खिड़की काटकर अस्तधातु के लड्डू गोपाल लक्ष्मी गणेश मुर्तिया व 2 पांच फिट के पीतल के त्रिशूल एवं शिवलिंग पर लिपटे 5किलो ताम्बे के नाग देवता व दान पेटी से धन चुरा ले गए

पहली बार चोरी के वक्त भी पुलिस से तफ्तीश की
फिंगर प्रिंट लिए परन्तु कुछ न किया जिससे चोरो ने
मंदिर में दूसरी बार चोरी कर पुलिस की नाकामयाबी को bataya

0
84 views