
दिल्ली एनसीआर, लोनी इंद्रप्रस्थ गाजियाबाद :
सामाजिक संस्था उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रपस्थ (पंजी ) द्वारा मेला मैदान इंद्रप्रस्थ में बड़ी धूम धाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती 2024 |
उत्तराखंड जन कल्याण समिति इंद्रपस्थ (पंजी) द्वारा उत्तराखंडियों की आन बान, शान और दिल में बसने वाले उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस को 10 नवंबर 2024 को बड़े ही धूम धाम से मेला मैदान ,इंद्रप्रस्थ ग़ाज़ियाबाद मे मनाया गया। उत्तराखंड स्थापना दिवस का उद्देश्य उत्तराखंड राज्य के गठन की याद दिलाना,राज्य की एकता और समृद्धि को बढ़ावा देना और राज्य की समृद्धि संस्कृति और बिरासत को जन जन तक पहुँचाना व राज्य के लोगों को एक साथ आने और अपनी संस्कृति को साझा करने का अवसर प्रदान करना है । स्थापना दिवस राज्य के लोगों के लिए गर्व और उत्साह का दिन है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ विनोद बछेती ,समाजसेवी व संयोजक डी पी एम आई, प्रदेश मंत्री भाजपा दिल्ली द्वारा कार्यक्रम में शिरकत की गयी और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की सुरुवात की गयी जिसमे सर्वप्रथम 4 नवंबर 2024 को अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के मरचूला बस हादसे मे अपने जीवन को खो देने वाले दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया और घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गयी। तत्पचात कॉलोनी के बच्चो द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी। इस दौरान उत्तराखंड सांस्कृतिक भ्रातृ समिति,राम पार्क विस्तार ,लोनी के अध्यक्ष जयेन्द्र नेगी एवं टीम और प्रयावरण प्रहरी टीम के अध्यक्ष संजीव हुड्डा एवं टीम और लोनी प्रवासी मंच के अध्यक्ष गिरीश सत्यवली एवं टीम और इंद्रप्रस्थ डी ब्लॉक RWA टीम, समाज सेविका रुदामिनी गिरी मौके पर मौजूद रही और बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए उत्तराखंड जन कल्याण समिति को भी इस अवसर पर अपनी अपनी सुभकामनाएँ दी। इस अवसर समिति ने कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया और कार्यकम मे इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की समस्त जनता जिसमे बच्चों, महिलाओं ,पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष, जितेन्द्र देवलियाल ने कार्यकम मे पहुंचे लोगों, समस्त कोर टीम, देवांचल पब्लिक स्कूल सभी का धन्यवाद करते हुए राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया और स्वर्गीय श्री राकेश सेमवाल जी,संस्थापक, उत्तराखंड जन कल्याण समिति को भी इस अवसर पर याद किया। अपने भाषण के दौरान समिति अध्यक्ष द्वारा उत्तराखंड के लोगों से अपील भी की गयी कि अपनी माटी ,संस्कृति, भाषा, वेश भूषा को हमेशा याद रखें और देवभूमि उत्तराखंड मे अपने-अपने घरों की ओर भी आपका ध्यान बना रहना चाहिए। इसी अपील के साथ साथ समिति अध्यक्ष द्वारा एक उत्तराखंडी गाना भी प्रस्तुत किया गया। समिति उपाध्यक्ष हरीश मठपाल ने सभी का धन्यवाद किया और कहा की आप सभी ने अपना बेश-कीमती समय निकालकर समिति से कंधे से कंधा मिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। उम्मीद करता हूँ कि जैसे आप सभी को विदित है कि समिति बिगत वर्षों से जनवरी माह में उतरैणी - मकरैणी कौथिग का भी सफल आयोजन करती आयी है जो कि आप लोगों के अथक प्रयास और योगदान से ही संभव हो पाता है। जिस तरह आपने राज्य स्थापना दिवस को सफल बनाने मे कोई कसर नहीं छोड़ी ठीक उसी प्रकार जनवरी माह मे होने वाले उतरैणी- मकरैणी कौथिग को भी आप सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे। साथियों उत्तराखंड की एकता को बनाये रखना है और अपने ज्ञान और विवेक से उत्तराखंड का नाम पुरे भारत व विश्व मे अग्रणीय स्थान पर लाने के प्रयास को हम सभी लोगों का कर्तब्य बन जाता है। अंत में समिति अध्यक्ष ने बताया की राज्य स्थापना दिवस पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तराखंड और देश वासियो से 9 आग्रह किया, उसमे प्रथम आग्रह था उत्तराखंड की बोली भाषा को सरंक्षित करने का, उसको उत्तराखंड जन कल्याण समिति द्वारा देवांचल पब्लिक स्कूल इंद्रप्रस्थ में उत्तखंडी बोली भाषा कक्षाओ के रूप में चलाया जा रहा है, समिति अध्यक्ष ने बताया की DPMI चेयरमैन डॉक्टर विनोद बछेती जी के नेतृत्व में 2012 से दिल्ली एनसीआर सहित कई राज्यों में बोली भाषा की कक्षाएं चल रही है, यह सौभाग्य उत्तराखंड जन कल्याण समिति को भी मिला अपनी बोली भाषा को सरंक्षित करने का प्रधानमंत्री जी के बाकी के आग्रह पर भी समिति कार्य करेगी |