logo

उदघाटन मैच में सम्मेथान ने पतरा को हराया

उदघाटन मैच में सम्मेथान ने पतरा को हराया 

बड़हलगंज । गोला क्षेत्र के कोड़री गांव में स्व.रमाकर व स्व.विवेकानन्द पाठक की स्मृति में आयोजित कैनवास बाल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में सम्मयथान ने पतरा को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए   सम्मयथान ने टास जीतकर निर्धारित  8 ओवर में 4 विकेट पर 91 रन का स्कोर खड़ा किया। पीछा करने उतरी पतरा की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 71 रन बनाकर सिमट गई। सम्मेथान के खिलाडी़ राजन को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। 
     प्रतियोगिता का शुभारंभ बसपा नेता पंकज पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।अंपायर रविकेश तिवारी, मुरलीधर,उदघोषक अनिरूद्ध यादव व छोटू पाठक रहे।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह, हरिशंकर शुक्ल उर्फ बबलू ,  छोटू पाठक, रविकेश तिवारी, लवकुश पाठक,रोहित यादव आदि लोग मौजूद थे।

188
14831 views