हरती हुई लड़की की कहानी,,
जब कल अंधियारा ज्योति के जीवन से हट जाएगा, जब सूरज रूपी उजाला यानि हमारा समाज सुधर जाएगा, जब लड़कियों को समाज के बंधनों से मुक्त कर दिया जाएगा, जब भोग से परे उसे निर्देश नजरों से देखा जाएगा, जब लड़का व लड़की में भेदभाव नजर ना आएगा, हर क्षेत्र में उसकी सफलता को बधाया जाएगा, माहौल हो इतना सुरक्षित की उसके सपनों को पंख लग जाएंगे, बेखौफ होकर हर मां बाप अपनी लाडली को आगे बढ़ाएंगे इतना ही नहीं उसके सपने बनके उसके अपने सरकार हो जाएंगे, और जब हमें कल और आज मैं यह बदलाव नजर आएंगे, तब और तब ही उसकी सफलता को शंका की नजरो से न देखा जाएंगे और फिर किसी और ज्योति का सपना व्यर्थ न जाएगा, कर के हासिल मंजिल को उसे जीवन का जंग जीता हूं आ नजर आएगा तब सचमुच यह समाज बधाई के पात्र कहलाएगा, और इसके लिए हमारा ही सहयोग काम आएगा, चलो फिर बदले अपनी सोच और नजरिया ये समाज खुद बदल जाएगा,
धन्यवाद