logo

ब्रेकिंग न्यूज। ओवरलोड ट्रक ने ली दो लोगों की जान

सूचना : बरेली/शेरगढ़ नगर पंचायत शेरगढ़ के बाइपास चौराहा निकट हीरो एजेंसी के पास ओवरलोड गन्ने के ट्रक ने भीषण एक्सीडेंट हुआ है। लगभग 5 बर्ष का एक बच्चा और 30 बर्ष के लगभग एक युवक का एक्सीडेंट हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। और युवक को हाॅस्पिटल लेजाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है । क्षेत्रीय लोग एवं कस्बे के लोगों में भारी गुस्सा है । मौके पर पुलिस बल भारी संख्या में मौजूद हैं।(मुफीद अहमद)

155
4287 views