logo

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 99 से हुआ जन संकल्प यात्रा आगाज युवा नेता दिनेश कुण्डरवाल ने सांगानेर विधानसभा के वार्ड 9

सांगानेर विधानसभा के वार्ड 99 से हुआ जन संकल्प यात्रा आगाज

युवा नेता दिनेश कुण्डरवाल ने सांगानेर विधानसभा के वार्ड 99 में जन संकल्प यात्रा की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य जनता जनार्दन से वंचित उनकी मूलभूत समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की है जिससे जनता वोट डालते समय जागरूक हो सके दिनेश कुण्डरवाल ने बताया कि एक यात्रा, एक सपना - एकजुट हो हम ओर आप। जन_संकल्प_यात्रा ने हमें दिखाया कि विविधता में एकता ही हमारी असली पहचान है। यह यात्रा केवल मीलों की नहीं, दिलों को जोड़ने की है। आइए, हम सब मिलकर नफरत के खिलाफ एकजुट हों और प्यार, समर्पण, और अखंडता का संदेश फैलाएं। यात्रा के दौरान उनके साथ एनएसयूआई के प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह शेखावत और युवाओं के अत्यंत लोकप्रिय युवा कार्तिकके भारद्वाज मौजूद रहे । लोगों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित भूपेंद्र सिंह शेखावत इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित रहा है और रहेगा. भ्रष्ट बीजेपी के हाथों में नहीं, जिन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की तबाह कर दिया और टूटी सड़कें, जल भराव, पानी की कमी जैसी कई समस्याओं के दलदल में जनता को बेसहारा छोड़ दिया है.

9
1364 views