logo

प्रयागराज कुंभ को प्लास्टिक मुक्त कुंभ बनाने में पीथमपुर नगर भी करेगा बड़ा योगदान

जन-जन में कुंभ,घर-घर में कुंभ अभियान प्रारंभ करने के लिए पीथमपुर के 18 सामाजिक संगठन और समाज प्रमुख ने बैठक कर निश्चय किया कि महाकुंभ हमारे अस्था का केंद्र होता है। कुंभ को पर्यावरण के अनुकूल बनाना समस्त समाज की जिम्मेदारी भी हो जाती है। अभियान के प्रारंभ के लिए पीथमपुर नगर को 16 बस्तियों में बाटकर संदेश घर-घर तक पहुँचाने का संकल्प लिया, साथ ही 17नवंबर (रविवार) प्रातः09.30 बजे रामरतन पटेल कॉलोनी कम्यूनिटी हॉल में 300 की संख्या में विभिन्न समाज, जाति, संस्था, प्रबुद्ध जनों को कुंभ अभियान के पत्रक विमोचन एवं गोष्ठी के लिए आमंत्रित किया गया है।
अभियान के बारे मे नगर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के कार्यकर्ता कल्याण सिंह चौहान ने बतया की कुंभ मे 100 देशों से अनुमानित 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

5
12544 views