logo

प्रतिभा सम्मान समारोह की प्रचार टीम पहुंची तलेंन

रिपोर्ट= धर्मेंद्र पुष्पद
तलेंन = सारंगपुर में 1 दिसंबर को होने वाले जिला प्रतिभा सम्मान के प्रचार हेतु फूलमाली समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह टीम तलेंन पहुंची जहां पर प्रतिभा शाली बच्चों की मार्कशीट प्राप्त कर टीम द्वारा समाज जन से प्रतिभा सम्मान समारोह में आने की अपील की टीम का तलेंन समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सूरज प्रसाद वात्रे समाज के सलाहकार श्याम वात्रे ओर फूलमाली समाज उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पुष्पद ने टीम का स्वागत किया और समाज के बच्चों की मार्कशीट जमा की
सूरज प्रसाद जी वात्रे द्वारा बताया गया कि प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों में पढ़ने लिखने का जुनून ओर बढ़ता है और आगे बढ़कर वह ओर अधिक मेहनत कर कर अधिक अंक लाते है जिससे समाज शिक्षित और मजबूत बनता है
तलेंन समाज उपाध्यक्ष धर्मेंद्र पुष्पद द्वारा समिति के अध्यक्ष मनोज पुष्पद से समाज में लव जिहाद को बढ़ावा देते वाले समाज बंदू को दूर रखने की अपील की जिसमें मनोज जी द्वारा सहमति दी गई

32
8918 views