logo

हिंदू समाज का धरना प्रदर्शन होगा कल

रिपोर्ट = धर्मेंद्र पुष्पद
तलेंन = आज दिनांक 18 नवंबर को हिन्दू समाज द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जिसमें लिखा गया हिंदू समाज द्वारा 5 नवंबर को रहोगिया मुसलमान द्वारा कस्बा तलेंन में गैर कानूनी कृत्य करने के विरुद्ध में कार्यवाही की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया था जिसमें 5 दिवस के अंदर उचित कार्रवाई न होने पर हिंदू समाज आक्रोशित होकर स्वेच्छा से नगर बंद रखेगा ऐसा अवगत कराया था लेकिन आज दिनांक 18 नवंबर तक कोई कार्रवाई संतुष्ट दायक नहीं है इस कारण हिंदू समाज 19 नवंबर को नगर बंद रखेगा और बस स्टैंड पर उचित कार्रवाई होने तक धरना प्रदर्शन करेगा ऐसा लिखा गया

36
14886 views