logo

ट्रक में हरियाणा से बिहार ले जा रहे शराब, अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने पकड़ी

कानपुर देहात । जनपद में अंग्रेजी अवैध शराब भारी मात्रा में पकड़ी गई। यह शराब हरियाणा से बिहार ट्रक में लोड होकर चोकर के बीच में छिपाकर ले जायी जा रही थी। 

शराब मुखबिर की सूचना पर पकड़ी गई। शराब इस मौके पर अकबरपुर कोतवाली में डीए  डाॅं. दिनेश चन्द्र सिंह एसपी केशव कुमार चौधरी ने  पकडी गई शराब की जानकारी  दी ।

172
14842 views