मथुरा बीएसए को जान का खतरा : SSP को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की, टीचर कमेंट निपटा देव भाई साहब
मथुरा एसएससी को छुट्टी लिखकर BSA ने जान का खतरा बताया है । सोशल मीडिया अकाउंट पर चल रहे कॉमेंट केस में BSA Pसुनील दत्त ने SSP को लेटर देकर सस्पेंड चल रहे टीचर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है । उन्होंने सस्पेंड टीचर से अपनी जान का खजाना बताया है कार्रवाई की मांग की है
उधर सस्पेंड टीचर ने भी कहा कि उन्हें BSA से जान का खतरा है। लेटर में BSA ने कहा कि आलोग द्वारा फेसबुक और व्हाट्सएप पर शिक्षक को भ्रमित करने के साथ ही विभाग और उनकी छवि को धूमिल किया जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि कर्मचारीयों जिला को समन्वयकों और BEO के अंदर अपना भय कायम करना चाहते हैं BSA को सोशल मीडिया पोस्ट पर एक टीचर प्रमोद वर्मा ने कमेंट किया-निपटा देव........भाई साहब