सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है... याचिका में की गई थी ऐसी डिमांड, भन्नाए जज ने वकील को लगा दी फटकार
देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत की जांच की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया। साथ ही याचिकाकर्ता को लताड़ भी लगाई है। जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट हर चीज की दवा नहीं है, हम हर चीज माहिर नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि अदालत इस तरह के मामले पर फैसला नहीं कर सकती और सरकार चलाना न्यायपालिका का काम नहीं है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुइयां की बेंच ने याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता से उचित मंच पर जाने को कहा।