कोटेदार की मनमानी,नहीं मिल रहा समय से राशन
मैहर, विकास खण्ड रामनगर, ग्रामपंचायत जिगना में शासकीय उचित मूल्य में राशन का वितरण समय पर नहीं किया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामपंचायत जिगना में शासकीय उचित मूल्य से गरीबों को दिया जानें वाला राशन समय से नहीं मिल पा रहा है |कोटेदार के द्वारा हर माह गांव में आकर राशन कार्ड में ही राशन की देय मात्रा लिख दिया जाता है। और राशन का वितरण एक साथ दो-दो माह का किया जाता है। अगर तीन माह का राशन कोटेदार द्वारा चढ़ा भी दिया जाता है, तब एक साथ तीन माह का राशन न देकर सिर्फ दो माह का ही राशन दिया जाता है। बचे हुए माह का अगले माह में जोड़कर दिया जाता है। जोड़-तोड़ का यह खेल पिछले कई माह से चल रहा है। सारांश यह कि एक साथ दो-दो माह का राशन न देकर, हर माह समय से राशन का वितरण कराया जाये | संबंधित अधिकारी संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें |