सुरो की मल्लिका अंशिका सिंह जी BHU वाराणसी में सम्मानित
दिनांक 17-11-2024 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के स्वतंत्रता भवन में पैनेसिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर आदरणीय डॉ आशुतोष मिश्रा जी और डॉ पल्लवी मिश्रा जी ने, अपने मधुर आवाज के माध्यम से सबके दिलो में जगह बनाने वाली व देशभर में प्रचलित व सुप्रसिद्ध गायिका अंशिका सिंह जी को सम्मानित किया।
अंशिका सिंह जी अपने सुरो के माध्यम से वाराणसी के साथ साथ समस्त देशवासियो का दिल जीता है, ये बहुत ही काम उम्र में सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प में भी हिस्सा लेकर सबके दिलो पर अपनी जगह बनायीं थी।
इस कार्यक्रम के दौरान समाजसेविका डॉ सुनीता तिवारी जी , BHU के संस्कृत विभाग के प्रोफेसर शंकर के मिश्रा जी और अनमोल सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द चक्रवाल जी डॉ उत्तम ओझा, डॉ नूपुर ओझा, शारण्या ओझा एवं दीप सिंह रोशन (अंशिका के पिता जी), मीडिया प्रभारी राहुल सिंह राजपूत उपस्थित रहे।