
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 99 में लगाया युवा नेता दिनेश कुण्डरवाल के जन्मदिन पर निशुल्क चिकित्सा शिविर ।
जयपु
सांगानेर विधानसभा के वार्ड 99 में लगाया युवा नेता दिनेश कुण्डरवाल के जन्मदिन पर निशुल्क चिकित्सा शिविर ।
जयपुर के नगर निगम ग्रेटर वार्ड 99 के युवा नेता दिनेश कुण्डरवाल के जन्मदिन के अवसर पर समाज के लिए एक उदाहरण पेश किया उन्होंने अपने वार्डवासियों के लिए अपने वार्ड में करीब 6 निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जन्मदिन की शुरुआत में मोती डूंगरी गणेश जी मंदिर जाकर पूजा अर्चना की ओर आश्रीवाद लिया । चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए करीब 12 डॉक्टर्स की टीम ओर इटरनल हॉस्पिटल सांगानेर ,शिवम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, अव्या क्लीनिक, विराज आई केयर , एडवांस जनता हॉस्पिटल , स्वस्तिक फार्मेसी का सहयोग रहा । इस अवसर पर धर्मराज चौधरी , एनएसयूआई के प्रदेश सचिव भूपेंद्र सिंह शेखावत, राजेंद्र चौधरी,सुभम कुमावत, बजरंग चौधरी,राकेश जी,महिपाल जी सहित अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे । दिनेश कुण्डरवाल ने बताया की वार्ड में ऐसा पहली बात देखने को मिला है कि जनता जनार्दन ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कैंप के आयोजन से हजारों लोगों ने चिकित्सा परामर्श का लाभ लिया। कुंदरवाल ने बताया कि आने वाले समय में जनता मां-बाप है और उनकी सेवा के लिए मै हर संभव प्रयास करता रहूंगा