logo

ऋषभदेव: सेवा का मौका मिला है उसका लाभ अवश्य लें: प्रधान




ऋषभदेव । स्थामीय पंचायत समिति अधीन  सरपंच एवं वीडीओ का पांच दिवसीय  आमुखीकरण प्रशिक्षण का गुरुवार को पंचाचत समिति के सभागार मे समापन हुआ।

मुख्य अतिथि के रुप मे प्रधान केसर देवी ने कहा कि सेवा का मौका मिला है इस मौके को जनता की सेवा कर उपयोगी बनाया जाना चाहिए। पंचायत राज की योजनाओं को गांव गांव घर-घर पहुंचाने का जिम्मा सरपंच का है। अगर किसी गरीब जरूरतमंद को सरकारी योजना का लाभ उसके घर जाकर दिलाया गया तो उसकी दुआएं मिलेगी। गांव के विकास से ही देश का विकास होगा। इसके लिए गांवों में पंचायत राज को मजबूत करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि अच्छा काम करें ओर नाम कमाएं सरपंच गण।  विकास अधिकारी हिगंलाजदान चारण  ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत के विकास में गरीब की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने सरपंचों को आह्वान किया वे मॉडल ग्राम पंचायत बना कर जिले का नाम राेशन करें। सबका साथ सबका विकास के आधार पर बगैर भेदभाव किए गांवों में विकास कराएं।

  निर्वाचित सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। समापन के अवसर पर सरपंच संघ के अध्यक्ष पिपली अ सरपंच हाजाराम मीणा सहीत अन्य पंचायतो के सरपंच सहीत वीडीओ मौजूद थे।

126
14941 views