logo

बुलंदशहर के राधा स्वामी सत्संग आश्रम में हंगामा

बुलन्दशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर पूठी गांव में राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम का ताला खोले जाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।


हंगामे की खबर मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर शांत किया गया और उन्हें वापस भेज दिया गया।

ग्रामीणों की मांग: आश्रम को हमेशा के लिए बंद किया जाए गौरतलब है कि इसी आश्रम के एक सेवादार पर दो नाबालिग लड़कियों से बलात्कार का गंभीर आरोप लगा था। आरोपी सेवादार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद से ग्रामीण और पीड़िता के परिजन आश्रम को स्थायी रूप से बंद करने की मांग कर रहे हैं।

अब आइए जानते हैं पूरा मामला...

बुलंदशहर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास में 25 अक्टूबर को दो नाबालिग बच्चियों से रेप का मामला सामने आया था। रेप के आरोप में 75 साल के आरोपी मुख्य सेवादार मोहनलाल को गिरफ्तार कर किया गया था। दोनों लड़कियां सत्संग भवन में खेलने जाती थीं। सेवादार छात्राओं को प्रसाद की मीठी गोलियों के नाम पर नशीली दवाएं खिलाता था। जब छात्राएं बेसुध हो जाती थीं तो रेप करता था।

8 महीने से कर रहा था गंदी हरकतें

पीड़िताओं में से एक बच्ची (13) इंडियन पब्लिक स्कूल में छठी और दूसरी बच्ची (16) कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 7वीं कक्षा में पढ़ती है। आरोपी 8 महीने से गंदी हरकत कर रहा था। एक बच्ची के पेट में दर्द होने पर मामले का पता चला। जांच में वह 6 महीने की प्रेग्नेंट निकली। पूछने पर उसने घरवालों को पूरी बात बताई। घरवालों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। दोनों बच्चियों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

साइकिल सिखाने के बहाने बुलाता था

बच्चियों के परिजनों ने बताया कि आरोपी मुख्य सेवादार उन्हीं के गांव का मूल निवासी है। वह बच्चियों को साइकिल सिखाने के बहाने बुलाता था। इसी दौरान प्रसाद के बहाने नशीली गोलियां खिलाकर बेहोशी की हालत में रेप करता था। बच्चियों को भी शुरूआत में उसकी हरकतों का पता नहीं चल पाया था।

20
4028 views