logo

दरअसल, डीटीसी के

दरअसल, डीटीसी के संविदा कर्मचारियों का कहना है कि उनके और स्थायी कर्मचारियों के वेतन में भारी असमानता है. महिला कर्मचारियों ने इस प्रदर्शन को शुरू जरूर किया था, लेकिन बाद में पुरुष कर्मचारियों भी इसमें शामिल हो गए.

100% कंडक्टर, 80% ड्राइवर अस्थायी

डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी ने दावा किया है कि करीब 28 हजार डीटीसी कर्मचारी अनुबंध पर हैं. इनमें 100% कंडक्टर और लगभग 80% ड्राइवर अस्थायी हैं. चौधरी का कहना है कि स्थायी कर्मचारियों के बराबर काम करने के बाद भी संविदा कर्मचारियों का वेतन काफी कम है.

158
8588 views