logo

लखीमपुर खीरी सदर कोतवाली पुलिस ने आनलाइन फ्रांड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई।

लखीमपुर- *सदर कोतवाली पुलिस द्वारा, "ऑनलाइन धोखाधड़ी कर किये गये फ्रॉड की कुल 2,41,426/- रूपये की धनराशि" कराई गई वापस*

एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह व निरीक्षक अपराध हरिप्रकाश यादव व साइबर थाने की टीम के अथक प्रयास से पीड़ित पक्षों को वापस करायी गयी

जिसमें वंश गुलाटी, विरेन्द्र अवस्थी, अमन प्रताप सिंह, वैभव, पुलकित भल्ला, लक्ष्मण प्रसाद, अहिबरन लाल, अनुभव वर्मा, रेखा, पीयूष गुप्ता, बबली, मनीष कुमार के रुपये वापस कराए गए

122
4427 views